हनोई (वियतनाम) - वियतनाम सरकार ने दावा किया है कि वहांके उत्खनन में श्रीविष्णु की लगभग ४ सहस्र वर्षपूर्वकी मूर्ति मिली है । यह मूर्ति दक्षिण वियतनाम के मेकोंग नदी के त्रिभुज (नदीका समुद्रमें मिलनेवाला प्रदेश) प्रदेशमें मिली है । यह मूर्ति पत्थरकी है तथा श्री विष्णुके मस्तकके स्वरूपमें है । कथित मूर्ति विश्वके वैदिक संस्कृति का सबसे प्राचीन अवशेष है। इससे अनुमान लगा सकते हैं कि वियतनाममें प्राचीनकाल में वैष्णव संस्कृति का अस्तित्व होगा। डॉ.ए.पी. जोशी ने कहा कि इस घटना से स्पष्ट होता है कि प्राचीनकाल में भारत की हिन्दू संस्कृति सर्वत्र फैली हुई थी।